केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं महाकाल मंदिर
⛩️ बिना लवाजमे के साधारण श्रद्धालु की तरह किए बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन। देश की चर्चित नेता और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज अचानक महाकाल मंदिर पहुंचीं। इस दौरान न तो कोई वीआईपी लवाजमा था और न ही कोई राजनीतिक शोर — वे एक सामान्य श्रद्धालु की तरह शांति से बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन करती नजर आईं।
🙏 सादगी से भरे दर्शन
स्मृति ईरानी ने मंदिर में गर्भगृह के बाहर बैठकर पूजा-अर्चना की और पूरे समय पूरी गंभीरता व श्रद्धा के भाव में लीन रहीं। उनकी सादगी और विनम्रता ने वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।
🔍 सुरक्षा, लेकिन सादगी बनी रही
हालांकि सुरक्षा के कुछ अनिवार्य इंतज़ाम मौजूद थे, फिर भी कोई राजनीतिक दिखावा या भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था नहीं थी। इससे मंदिर परिसर में शांति और भक्ति का वातावरण बना रहा।
📸 दर्शन के कुछ दृश्य
इस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें स्मृति ईरानी साड़ी में, बिना किसी विशेष प्रोटोकॉल के, महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं।
