उज्जैन। महाकाल मंदिर से लापता हुए सुरक्षाकर्मी का शुक्रवार को ग्राम गोयला बुजुर्ग से शव मिलना सामने आया है। परिवार उसके लापता होने के बाद से तलाश कर रहा था। मामला संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस ने जांच के लिये मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया था। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है।
मक्सीरोड पांड्याखेड़ी में रहने वाला मुकेश पिता प्रेमनारायण त्रिवेदी 28 वर्ष महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी का काम करता था, उसकी नाइट ड्युटी रहती थी। गुरूवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। महाकाल थाना पुलिस से संपर्क किया, पुलिस ने मंदिर और बाहर लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें वह सायकल से ड्युटी खत्म होने के बाद निकलता हुआ दिखाई दिया। दिनभर उसका कुछ पता नहीं चला, परिजन पंवासा थाने भी पहुंचे और लापता होने की सूचना दी। इस बीच शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने भैरवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी कि चकरावदा टोल के आगे उन्हेल रोड पर ग्राम गोयला बुजुर्ग में सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर एक युवक का शव पड़ा है। एसआई महेन्द्रसिंह सेंधव मौके पर पहुंचे, मृतक के शरीर पर रगड़ के निशान थे, मामला संदिग्ध प्रतित होने पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और पहचान के प्रयास शुरू किये। कुछ देर में ही उसकी पहचान मुकेश त्रिवेदी के रूप में हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गये। जिसमें वह सायकल से अकेला टोल पार करता दिखाई दिया। लेकिन घटनास्थल से उसकी सायकल गायब मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि मुकेश की शादी नहीं हुई थी। 3 साल से मंदिर में काम कर रहा था, उसका एक भाई और एक बहन है। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन वह घटनास्थल तक क्यों पहुंचा इसका पता नहीं है। एसआई महेन्द्रसिंह सेंधव का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो जायेगी। संभवत: तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत होना प्रतित हो रहा है। फिलहाल मामला जांच में है
