राजवाड़ा के गणेश हॉल में कल होगी कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री-मंत्रियों के लिए मालवी भोजन

राजवाड़ा की ओर आने-जाने वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राज्य सरकार यहां बैठक कर रही है। बैठक ग्राउंड फ्लोर पर गणेश हॉल में होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को मालवी भोजन (दाल, बाटी, चूरमा, छाछ) सहित अन्य व्यंजन परोसे जाएंगे। बैठक के मद्देनजर 20 मई को सुबह 7 बजे से राजवाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। रविवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी राजवाड़ा का दौरा किया।

विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक के माध्यम से हमें महिला सशक्तिकरण का संदेश तो देना ही है, इसके साथ ही इंदौर और मालवा की विशेषताएं भी दिखे, इस पर भी फोकस है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक होलकर कालीन परंपरा के अनुसार हो, इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। बैठक हॉल में मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सामने की ओर बैठेंगे। उनके ठीक सामने एक बड़ी एलईडी स्क्रीन रहेगी। ऊपर दरबार हॉल में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों के लिए मालवी भोजन तैयार किया जाएगा।

इसी हॉल के दाहिनी ओर नीचे बने हॉल में अलग-अलग विभागों के अधिकारी बैठेंगे और इसके ठीक ऊपर के हॉल में इनके लिए भोजन व्यवस्था की जाएगी। राजवाड़ा मुख्य द्वार के बाहर मीडिया के बैठने की व्यवस्था डोम में की जाएगी। राजवाड़ा क्षेत्र में आने वाले सभी लोगों और दुकानदारों के लिए पुराना थाना एमजी रोड के बगल में बनी बहुमंजिला पार्किंग, सुभाष चौक बहुमंजिला पार्किंग, संजय सेतु पार्किंग और इसके पास नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment