देश-विदेश के लोग उज्जैन आकर मंगलनाथ  मंदिर में करोड़ों रुपए की भातपूजा करा गए

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
मप्र के उज्जैन में स्थित मंगलनाथ का मंदिर दुनियाभर में भातपूजा के लिए प्रसिद्ध है। यहां मंगल की शांति व खासकर मंगलदोष के निवारण हेतु विवाह आदि में आ रही बाधा को दूर करने के लिए देश-विदेश के लोग भातपूजा कराने के लिए हजारों की संख्या में उमड़ते हैं। 
मंगलनाथ मंदिर के महंत अमर भारती ने बताया कि पूरी दुनिया में यह एक ही मंदिर है जहां मंगल की भातपूजा की जाती है। उज्जैन में स्थित यह स्थान भगवान मंगलदेव की जन्म स्थली के रूप में विश्व विख्यात है। मान्यता है कि भात पूजा कराने से मांगलिक दोष का निवारण होता है। मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मंदिर में होने वाली भात पूजा तथा अन्य पूजनों के लिए काटी जाने वाली शासकीय रसीदों तथा मंदिर पर स्थापित भेंट पेटी से 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक 5,08,000,63 रुपए की आय मंदिर समिति को हुई है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment