नई दिल्ली। चीनी हैकर्स ने सरकारी वेबसाइट्स को सट्टेबाजी का नया हथियार बना लिया है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, इंडिया पोस्ट और राष्ट्रीय करियर सेवा जैसी साइट्स के जरिए आईपीएल सट्टे के लिंक भेजे जा रहे हैं। हालांकि, जब आप सामान्य रूप से इन सरकारी वेबसाइट्स को खोलेंगे, तब ये लिंक नहीं दिखेंगे। लेकिन, यदि सट्टेबाजी के लिए विज्ञापन या मैसेज से कोई लिंक मिलता है, जिसमें सरकारी वेबसाइट का डोमेन है, तो अलर्ट हो जाएं। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि सरकारी वेबसाइट पर लोगों का ज्यादा भरोसा है। यह पूरा नेटवर्क चीन से चल रहा है। सट्टे की रकम क्रिप्टो के जरिए चीन-पाकिस्तान भेजी जा रही है।
सरकारी वेबसाइट्स में सट्टेबाजी की लिंक भेज रहे चीनी हैकर्स
