कॉमर्शियल रन से पहले यात्रियों को मिलेगी फ्री राइड, हर 30 मिनट में चलेगी मेट्रो
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इंदौर में मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह तय हो गया है कि पीएम मोदी इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रो को पीएम मोदी 20 मई को वर्चुअल रूप से शामिल होकर हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि, इस मामले में अभी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि सी एमआरएस (कमिश्नर आॅफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम ने पिछले दिनों ही इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए अपनी ओके रिपोर्ट दे दी थी। मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी की मेट्रो दोनों तरफ के मिलाकर कुल 50 फेरे लगाएगी। इंदौर मेट्रो दोनों तरफ से एक साथ चलना शुरू होगी यानी गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ चलेगी। इंदौर मेट्रो दोनों स्टेशन से सुबह 8 बजे से चलना शुरू होगी और आखिरी फेरा रात 8 बजे लगाएगी। मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।
