पाढ़ल्या-जोड़मा के बिच व्यापारी से लूट नगदी और स्कूटी लेकर भागे बदमाश

ब्रह्मास्त्र झारडा

महिदपुर के व्यापारी जितेंद्र भाटिया (जैन श्री नमकीन) के साथ पाढ़ल्या एवं जोड़मा के बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। व्यापारी ने बताया कि वह शाम 7.30 बजे के लगभग झारडा से निकले थे एवं पाढ़ल्या से आगे पहुंचने पर दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए एवं पीछे से मारी जिससे गाड़ी अनबैलेंस हो गई एवं स्कूटी से उतरते ही हमारे साथ छिना झपटी कर चाकू से वार किया, उसके पश्चात बदमाश नगदी का बैग एवं स्कूटी ले कर भाग गए। हम जैसे तैसे झारडा थाने पहुंचे एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी झारडा एवं थाना प्रभारी महिदपुर की टीम मौके पर पहुंचे एवं आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे फुटेज खबर लिखने तक खंगाल रहे थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment