पत्नी को पाकिस्तान छोड़, इंदौर में दूसरी शादी की तैयारी! सिंधी पंचायत ने युवक को वापस भेजने की मांग उठाई

📍इंदौर | 13 मई 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक तनाव के बीच, इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि युवक ने पाकिस्तान में शादी के बाद पत्नी को भारत लाकर कुछ समय रखा, फिर उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया और अब भारत में दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है।


🤝 सिंधी पंचायत पहुंचा मामला

कराची निवासी महिला निकिता ने इंदौर की सिंधी पंच मध्यस्थता और विधिक परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों से विक्रम कुमार नागदेव से हुई थी। एक महीने बाद, 26 फरवरी को विक्रम उसे भारत लेकर आया, लेकिन कुछ महीनों बाद 9 जुलाई 2020 को अटारी बॉर्डर से वापस भेज दिया।

निकिता का आरोप है कि विक्रम ने न तो दोबारा भारत बुलाने की कोशिश की, न ही संपर्क रखा। 15 जनवरी 2025 को निकिता ने WhatsApp के जरिए औपचारिक शिकायत भेजी, जिसमें बताया कि अब विक्रम दिल्ली में दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है।


🔊 पंचायत ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने कहा कि विक्रम भारत का नागरिक नहीं है और उसने भारतीय सामाजिक परंपराओं एवं कानून का पालन नहीं किया।

“शादी पाकिस्तान में हुई है और दोनों ही पक्ष पाकिस्तानी नागरिक हैं। तलाक लिए बिना दूसरी शादी करना नैतिक और कानूनी रूप से गलत है। इसलिए केंद्र सरकार के प्रतिबंधों के तहत उसे वापस भेजा जाना उचित होगा।” — किशोर कोडवानी, अध्यक्ष, सिंधी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र


🧑‍💼 विक्रम का पक्ष

विक्रम नागदेव का कहना है कि वह कराची में हुए घरेलू विवादों और मारपीट से परेशान था।

“निकिता मुझे वापस बुलाकर किडनैप करना चाहती है। वहां माहौल ठीक नहीं है, जबकि मेरा पूरा परिवार यहीं भारत में है। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहता।”


⚖️ कानूनी पेच

  • विक्रम भारतीय नागरिक नहीं है, इस वजह से उसकी गतिविधियां लांग टर्म वीजा (LTV) नियमों के अधीन आती हैं।

  • पाकिस्तानी कानून के अनुसार, तलाक लिए बिना दूसरी शादी करना अपराध है।

  • भारत में रहते हुए विवाह करना केवल तभी वैध होगा जब पहले संबंध को कानूनी रूप से समाप्त किया गया हो।


📌 निष्कर्ष:

यह मामला न केवल वैवाहिक धोखाधड़ी से जुड़ा है, बल्कि सीमा पार कानूनों और नागरिकता से जुड़ी जटिलताओं को भी सामने लाता है। फिलहाल सिंधी पंचायत ने जिला प्रशासन से विक्रम को पाकिस्तान वापस भेजने की औपचारिक अपील की है। अब देखना होगा कि प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में क्या रुख अपनाती हैं।


📲 ऐसी ही विश्वसनीय और न्यायपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहिए Awantika.com के साथ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment