उज्जैन के 11 प्रमुख मार्गों का होगा चौड़ीकरण, महाकाल क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में भवन अनुज्ञा पर चर्चा
📍उज्जैन। | 13 मई 2025
महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक और सभी MIC सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान शहर के विभिन्न विकास कार्यों, खासकर सड़क चौड़ीकरण और महाकाल मंदिर क्षेत्र के भवन अनुज्ञा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
🛣️ 11 मुख्य मार्गों पर होगा चौड़ीकरण
MIC बैठक में शहर के निम्नलिखित प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण और लाइटिंग कार्य को स्वीकृति मिली:
-
नक्षत्र होटल से पिंगलेश्वर होते हुए उण्डासा तक RCC फोरलेन रोड
-
सांदीपनि चौराहे से उदयन मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण
-
गैल इंडिया तिराहा से मंछामन चौराहा और नीलगंगा तिराहा तक
-
हनुमान नाका से हरिफाटक ब्रिज तक
-
ढांचा भवन से एमआर-5, एसआर-1 मार्ग तक
-
राजस्व कॉलोनी मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण और सेन्ट्रल लाइटिंग
-
नानाखेड़ा से शांति पैलेस चौराहा, एमआर-2 मार्ग
-
हामुखेड़ी बिजासन माता मंदिर से देवास रोड मार्ग
-
टेगोर चौराहा से दो तालाब तक
-
गाड़ी अड्डा चौराहा से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर तक
-
देवास रोड से मयूर पार्क व प्रशासनिक संकुल तक
साथ ही, वी.डी. क्लॉथ मार्केट – छोटी पुलिया, और कोयला फाटक से गोपाल मंदिर (छत्री चौक) मार्ग पर भी चौड़ीकरण प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
🔱 महाकाल मंदिर के 500 मीटर दायरे में भवन अनुज्ञा पर चर्चा
बैठक में महाकाल मंदिर क्षेत्र के 500 मीटर परिधि में भवन अनुज्ञा जारी करने से संबंधित प्रस्ताव की पुष्टि की गई। यह निर्णय मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक नियोजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
🐄 कपिला गौशाला का विकास
कपिला गौशाला के संवर्धन एवं विकास कार्य को भी हरी झंडी दी गई। इससे गौसेवा और शहर के पशु प्रबंधन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।
🏗️ राज्य सरकार की विशेष पूंजी निवेश योजना के अंतर्गत स्वीकृति
“स्कीम फॉर स्पेशल असेस्मेंट टू स्टेट्स फॉर केपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24 (Part-5)” के तहत निम्न प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई:
-
कोठी ग्रेड संकुल भवन से देवास रोड तक सड़क चौड़ीकरण
-
कोठी महल से विक्रम नगर और अलकापुरी कॉलोनी तक लिंक रोड निर्माण (MR-10)
📝 निष्कर्ष:
उज्जैन नगर निगम द्वारा पारित ये प्रस्ताव शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नया स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, विशेषकर सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए।
📌 Awantika.com पर उज्जैन व मालवा की ऐसी ही हर अपडेट के लिए हमें फॉलो करें।
