उज्जैन। यातायात जाम की की स्थिति से निपटने के लिये शहर के पांच स्थानों पर नोडल पाइंट बनाये गये है। जहां यातायात पुलिस की क्विक रिपॉन्स टीम तैनात की गई है। टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक नियंत्रण करेगी।
पिछले दिनों एसपी प्रदीप शर्मा यातायात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे, उन्होने शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया था, जहां जाम की स्थिति सबसे अधिक बनी रहती है। यातायात डीएसपी विक्रम कनपुरिया और दिलीपसिंह परिहार ने निर्देशों का पालन करते हुए पांच स्थानों को चिन्हित किया। जिसमें पहला भरतपुरी चौराहा, दूसरा माल गोदाम से गधा पुलिया, तीसरा दौलतगंज चौराहा, चौथा कंठाल और पांचवां काल भैरव चिन्हित किया। सभी जगह नोडल पाइंट बनाये गये और क्विक रिपॉन्स टीम में भरतपुरी चौराहा पर एएसआई हीरामणी पाण्डेय और प्रधान आरक्षक भारतसिंह की तैनाती की। दोनों फ्रीगंज, सैफी पेट्रोल पंप, भरतपुरी, तरणताल, माधव क्लब, लोटि स्कूल, दुर्गाप्लाजा नीलगंगा-नानाखेडा की व्यवस्था संभालेगें। एएसआई अम्बाराम और आरक्षक संजय जादौन मालगोदाम गधापुलिया पाइंट पर तैनात रहेगें। उसके जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन मालगोदाम, गधा पुलिया, इंदौर गेट, दूधतलाई, दौलतगंज, फव्वारा चौक क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को देखना होगा। दौलतगंज पाइंट पर एएसआई परमानंद गे्रवाल और आरक्षक राहुल सेमर रहेगें। दोनों के जिम्मे, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा, देवासगेट की व्यवस्था होगी। कंठाल पाइंट पर एएसआई मांगीलाल परमार और सैनिक शोएब शाह रहेगें, जो फव्वारा चौक, कंठाल, तेलीवाड़ा, निकास चौराहा पर जाम की सूचना मिलने पर पहुंचेगें। कालभैरव मंदिर पाइंट पर एएसआई छीतूसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक मनोजसिंह को कालभैरव मंदिर, सिद्धवट, खाकचौक, मंगलनाथ, मकोडिया आम, इंदिरानगर, उन्हेल नाका और वीर सावरकर प्याऊ के बीच लगने वाले जाम को नियंत्रण करने का काम करेंगें। एसपी शर्मा ने बताया कि यह पहल पुलिस की प्रतिबद्धता को दशार्ती है कि नागरिकों को निर्बाध एवं सुचारु यातायात सुविधा मिल सके। यातायात संबंधित किसी भी आपात स्थिति में नागरिक उपरोक्त क्षेत्रों की टीम से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
