उज्जैन। घट्टिया शासकीय अस्पताल के गेट पर शनिवार सुबह दुर्घटना हो गई। एम्बुलेंस चालक ने बैठी वृद्धा को कुचल दिया। घायल हालत में वृद्धा को उज्जैन लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
राजस्थान का नट परिवार काफी समय से ग्राम जगोटी में निवास कर रहा है। शनिवार को परिवार की बहू सोनिया को डिलेवरी होनी थी, परिवार के सदस्य घट्टिया शासकीय अस्पताल पहुंचे थे। जहां परिवार के सदस्य बाहर गेट के पास बैठे थे, जिसमें सोनिया की दादी सास केसरबाई पति रतनराज नट भी शामिल थी। सभी को घर में खुशियां आने का इंतजार था, तभी तेजगति से एम्बुलेंस आई और गेट के पास बैठी केसरबाई को कुचल दिया। एम्बुलेंस की रफ्तार देख अफरा-तफरी मच गई। घायल हुई केसरबाई को उज्जैन चरक अस्पताल भेजा गया, उसे चरक अस्पताल लाया जाता उससे पहले रास्ते में मौत हो गई। उज्जैन पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मामले में घट्टिया थाना पुलिस को कहना था कि चौकी पुलिस द्वारा मर्ग डायरी भेजने पर कायमी कर जांच शुरू की जायेगी।
रात 2.30 बजे घायल की हुई मौत
मान के कार्यक्रम में शामिल होने देवास गया वृद्ध बगदू पिता नागूसिंह 70 वर्ष निवासी ग्राम मुंडली दोतरू शुक्रवार शाम राहुल सिंह और गोविंद के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में तेजगति से आई बाइक ने टक्कर मार दी। बगदूसिंह गिरने के बाद गंभीर घायल हो गया था। राहुल और गोविंद को भी चोंट लगी थी। तीनों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लाया गया। परिजन खबर मिलने पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बगदूसिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां रात ढाई बजे मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। दुर्घटना में घायल राहुल और गोविंद की हालत बताई जा रही है।
