दैनिक अवंतिका उज्जैन।
सिंहस्थ के दौरान रेगुलर ट्रेनें उज्जैन रेलवे स्टेशन से नहीं गुजरेंगी। इनके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जाएंगे। मक्सी और नागदा रेलवे स्टेशन का विशेष उन्नयन किया जाएगा। इन स्टेशनों से सिंहस्थ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रशासन ने रेलवे के साथ भी अलग से तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर ऑफिस में उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता, डीआरएम अश्विन कुमार और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह इसे लेकर बैठक कर चुके हैं। अफसरों ने लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए ये निर्णय लिए जा रहे हैं। रेलवे नईखेड़ी और पिंगलेश्वर स्टेशन का भी उपयोग करेगा। बाहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन स्टेशन और एक अन्य स्टेशन निर्धारित होंगे। विक्रम नगर और चिंतामण रेलवे स्टेशन को आपातकालीन निकासी के लिए रिजर्व स्टेशन रहेगा।
उज्जैन रेलवे के प्लेटफार्म 1 पर होल्डिंग एरिया
उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर होल्डिंग एरिया विकसित किया जाएगा। यहां फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी होगा। अफसरों ने लोक निर्माण विभाग और एमपीआरडीसी द्वारा प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज की अनुमति को लेकर भी बात की है।
