उज्जैन। कक्षा 10 वीं का इम्तिहान देने वाली छात्रा ने मंगलवार को जारी हुआ परिणाम देखने के बाद खेत पर बने कुएं में छलांग लगा दी। छात्र के दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शंका होने पर कुएं में छाका तो चप्पल दिखाई दी। उसकी तलाश के लिये एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। 2 घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला जा सकता।
नागझिरी थाना एसआई पूजा सोलंकी ने बताया कि बताया कि मंगलवार दोपहर 3.30 बजे बाद सूचना मिली थी ग्राम करौंदिया में रहने वाली प्रियंका पिता मोहनलाल 16 वर्ष ने अपने खेत पर बने कुएं में छलांग लगाई है। पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि प्रियंका ने कक्षा 10 वीं का इम्तिहान दिया था। परिणाम आने पर फैल हो गई थी। वह रोती हुई खेत पर बहन कोमल के पास आई थी। बहन ने उसे समझाया था और साथ घर चलने की बात कहीं थी, लेकिन अचानक प्रियंका गायब हो गई, कोमल ने परिजनों को सूचना दी, उसकी गांव में तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली। शंका होने पर खेत पर कुएं में छांककर देखा तो उसकी चप्पल दिखाई दी। एसआई सोलंकी के अनुसार कुएं का पानी खाली करने के लिये 2 पानी की मोटर लगाई गई। एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, इस बीच बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते उसकी तलाश में 2 घंटे से अधिक का समय लग गया। जब उसे बाहर निकला गया तो मौत हो चुकी थी। शव को चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष भेजा गया। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया है।
इधर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ खाया
चिमनगंज थाना क्षेत्र के सरस्वतीनगर में रहने वाली बी कॉम की छात्रा निकिता पिता सौदानसिंह 23 वर्ष ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिये चरक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात में उसकी मौत हो गई। एएसआई दिनेश सरोठिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों पता चला कि निकिता पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन उसके माता-पिता शादी करना चाहते थे। एएसआई सरोठिया के अनुसार परिजनों के गमगीन होने पर बयान दर्ज नहीं हो पाये है। बयान और जांच के बाद ही जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का कारण सामने आ पायेगा।
पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फांसी
उज्जैन। विवाद होने पर 2 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी, मंगलवार-बुधवार रात पति ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा है।
नागझिरी थाना एएसआई रोहित पारस ने बताया कि मंगलवार रात गांधीनगर के पास बने भृतहरी नगर मे रहने वाले करण चावला ने सूचना दी थी कि भाई विजय पिता बनेसिंह चावड़ा ने घर में फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया। मामले में मर्ग कायम किया गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान भाई ने बताया कि विजय मजदूरी करता था और शराब पीने लगा था। 2 दिन पहले पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी मायके चली गई थी। संभवत: इसी गम में फांसी लगाई है। एएसआई पारस के अनुसार मामले की जांच शुरू की गई है। पत्नी के बयान दर्ज किये जायेगें। परिवार में दोनों भाई साथ रहते थे, माता-पिता का नहीं है।