सारंगपुर के भक्त ने महाकाल को  चढ़ाया चांदी का छत्र, हार, भोग पात्र

उज्जैन। मध्यप्रदेश के सारंगपुर से आए भक्त अध्ययन कुमार ने बुधवार को महाकाल मंदिर के  पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी, श्रेयस चतुर्वेदी की प्रेरणा से चांदी का एक छत्र, एक हार व एक भोग पात्र चढ़ाया जो कि 1127.400 ग्राम चांदी से निर्मित है। मंदिर समिति के लोगों ने चांदी की सामग्री प्राप्त कर नंदीहॉल में दानदाता भक्त का सम्मान किया। इसी प्रकार नईदिल्ली के भक्त ने गुप्त दान के रूप में चांदी का एक जल पात्र भी दान दिया जिसका वजन 7163.000 ग्राम है। 
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment