ब्रह्मास्त्र उज्जैन
भारतीय सेना ने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मध्यरात्रि में नेस्तनाबूद किया तो आज सुबह से ही चारों तरफ उत्साह का वातावरण देखने को मिला। सभी प्रसन्न थे कि बेकसूर भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या का बदला आज सेना के वीर जवानों ने ले लिया। ब्रह्मास्त्र ने शहर के लोगों के मन को टटोलने के प्रयास किए और लगभग सभी ने आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर खुशी जाहिर की।
उजडेÞ सिन्दूर का हिसाब बराबर- निहत्थे पर्यटकों की हत्या करके पाक ने एक नापाक हरकत की थी जिसमें कई महिलाओं का सिन्दूर उजड़ गया। आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो को नष्ट कर सबक सिखा दिया ।
ईशान छात्र बी टेक।
सभी की इच्छा पूरी हुई- हर देशप्रेमी भारतीय चाहता था कि पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया जाए ताकि वह भविष्य में ऐसी घृणित हरकत न करे। आॅपरेशन सिन्दूर की सफलता से सभी की इच्छा पूरी हो गई।
कुलदीप डेडिंग, छात्र 12वीं
दोहरी खुशी हो रही- कल ही मेरा बारहवी बोर्ड का परिणाम आया जिसमे मुझे 80%अंक आए और आज सुबह आंख खुलते ही पता लगा कि भारतीय सेना ने आतंकी ट्रेनिंग सेन्टर्स नष्ट कर दिए। मेरी खुशी दोगुनी हो गई।
निखिल उपाध्ये, छात्र 12वीं
अब तो बाज आ जाए- आपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान को बाज आ जाना चाहिए कि ऐसे कुकृत्य के गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेंगे। भारतीय सेना पूरे पाकिस्तान को नष्ट करने में सक्षम है।
मीनाक्षी त्रिवेदी, हॉस्टल वार्डन।
ये नया भारत है- पाकिस्तान को ये अच्छे से समझ लेना चाहिए कि ये नया भारत है जो किसी भी दुश्मन को नेस्तनाबूद करने की पूरी शक्ति रखता है। पाकिस्तान को अब कभी भी नापाक आतंकी हमले नही करने चाहिए।
अंकिता चौहान, व्याख्याता।
सहनशीलता को कायरता न समझे- भारत की उदारता को यदि पाकिस्तान ने कायरता समझने की मूर्खता की है तो आपरेशन सिन्दूर उसका मुहंतोड़ जवाब है। आज सेना ने सिद्ध कर दिया कि सहनशीलता एक हद तक ही बर्दाश्त की जाती है वर्ना भारत एक बड़ी सैन्य शक्ति है।
डॉ. प्रेम छाबड़ा, अकादमिक निदेशक मनोविकास।
