जाम की समस्या से निपटने के लिये गठित होगी क्यूआटी टीम -पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाने का किया निरीक्षण

उज्जैन। शहर में बढ़ते जाम की समस्या से निपटने के लिये क्यूआरटीम गठित करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक यातायात थाने पहुंचे थे। उन्होने पहले थाना भवन का निरीक्षण किया, उसके बाद समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन में ड्युटी करने वाले जवानों को पुरूस्कृत भी किया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अचानक औचक निरीक्षण के लिये यातायात थाने पहुंचे। इस दौरान डीएसपी विक्रम कनपुरिया, दिलीपसिंह परिहार सहित पूरा यातायात का स्टॉफ मौजूद था। पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था सुधार के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उन्होने यातायात प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें निर्देशित किया गया कि उन प्रमुख स्थानों की पहचान की जाये, जहां लगातार जाम लगने की स्थिति बनती है। स्थान चिन्हित करने के बाद विशेष क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठित की जाये। टीम में शामिल यातायात के जवान उन स्थानों पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करे। जिन क्षेत्रों में दिन के समय यातायात का दबाव बढ़ता है, वहां क्यूआरटी टीम की रोटेशन के आधार पर तैनाती की जाये। पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा के बाद शहर की यातायात व्यवस्था और पंचक्रोशी यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात जवानों को 1-1 हजार की नगद राशि से पुरूस्कृत किया, वहीं विशेष परिचालन दक्षता दिखाने वाली चार्ली-9 टीम को 10 हजार का पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रेफिक पुलिसकर्मी के लिये केवल कर्तव्य का हिस्सा है, बल्कि उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिये अत्यंत आवश्यक है। ड्युटी के दौरान रिफ्लेक्टिव जैकेट, वॉकी-टॉकी, स्टिक, ट्रैफिक कोन, सीटी आदि का नियमित और सही ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए ताकि कार्यक्षमता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना घटे। सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने सभी उपकरणों को सदैव क्रियाशील और सुव्यवस्थित स्थिति में रखें तथा ड्यूटी पर जाते समय पूरे सुरक्षा साधनों के साथ तैयार रहें। सुरक्षा उपकरणों का उपयोग स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी प्रभावी बनाता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment