शाजापुर: अंतिम यात्राओं के कारण चीलर नदी पुलिया पर जाम, डिप्टी कलेक्टर और एसपी भी फंसे
शाजापुर में शुक्रवार दोपहर मां राजराजेश्वरी मंदिर के सामने चीलर नदी पर बनी संकरी पुलिया पर दो अंतिम यात्राओं के कारण लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसमें डिप्टी कलेक्टर और एसपी यशपाल सिंह राजपूत भी 15 मिनट तक फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि पुलिया के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा जा चुका है, और सड़क चौड़ीकरण की योजना भी बनाई गई है, जिससे भविष्य में जाम की समस्या से राहत मिल सके।
