कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने घाटों का नाव से किया निरीक्षण
— उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लालपुर, भूखी माता घाट, रामघाट और ऋण मुक्तेश्वर घाट का जायज़ा नाव में बैठकर लिया।
निरीक्षण का उद्देश्य घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, तथा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का आंकलन करना था। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों की नियमित सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा जल सुरक्षा के प्रबंध और भी प्रभावी बनाए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदा और क्षिप्रा तट पर धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। आगामी पर्वों और स्नान अवसरों को देखते हुए घाटों पर व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन के साथ उपस्थित अधिकारीगण ने घाटों के विकास और सुरक्षा को लेकर कलेक्टर के निर्देशों को गंभीरता से लेने की बात कही।
