ब्रह्मास्त्र भोपाल
भोपाल के निजी कॉलेज की पांच छात्राओं से दुष्कर्म के मामले में एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा 5वीं पीड़िता के बयान में हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि अली और फरहान ने एक ही कमरे में उसके साथ मिलकर रेप किया था।
घटना एक साल पुरानी है। दोनों ने दुष्कर्म करते हुए एक दूसरे के वीडियो भी शूट किए थे। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी। एक सहेली के माध्यम से वह फरहान के संपर्क में आई थी। फरहान के जरिए अली से दोस्ती हुई। डिनर के बहाने उसे अशोका गार्डन थाना इलाके में एक रूम में बुलाया गया। यहां उसे खाने के बाद गांजे से भरी सिगरेट पिलाई फिर आरोपियों ने बारी-बारी रेप किया। पुलिस के मुताबिक 22 साल की 5वीं पीड़िता फिलहाल भोपाल में ही रहती है। रिमांड के दौरान पुलिस फरहान को इंदौर ले गई थी। वहां पुलिस ने अहम सबूत जमा किए हैं। इंदौर के जिस रूम में फरहान ने पीड़िता के साथ रेप किया। वहां की शिनाख्त भी करा ली गई है। पीड़िता ने फरहान द्वारा उसके घर के बाहर हंगामा करने के मामले में डायल 100 पर शिकायत की थी। इवेंट मिलने के बाद एफआरवी मौके पर पहुंची थी। इसके बाद युवती संबंधित थाने पहुंची थी, हालांकि वहां कार्रवाई नहीं की गई।
