नागदा बायपास पर पलटी यात्रियों से भरी बस -बाइक को बचाने में ड्रायवर का बिगड़ा संतुलन


उज्जैन। आगररोड से उन्हेल-नागदा की ओर जाने वाले बायपास मार्ग पर गुरूवार सुबह यात्रियों से भरी बस पलटी खा गई। ड्रायवर के साथ 5 यात्री घायल हुए है। कुछ को मामूली चोंट लगी थी। घटनाक्रम होते ही लोगों राहत-बचाव के लिये एकत्रित हो गये थे। बस पलटने की खबर मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
इंदौर से जोधपुर के बीच चलने वाली अशोक ट्रेवल्स की सुबह मंदसौर से यात्रियों को लेकर उज्जैन की ओर आ रही थी। आगररोड से पहले उन्हेल-नागदा बायपास मार्ग पर अचानक बस अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई। बस पर गेहूं की बोरियां और कपड़े की गठाने लोड़ थी। बस पलटने पर यात्रियों में हाहाकार मच गया। घटनाक्रम देख आसपास के लोगों राहत बचाव के लिये एकत्रित हो गये। चिमनगंज थाना पुलिस भी पहुंच गई। बस में 20-25 यात्री सवार थे। सभी को बाहर निकाला गया। जिसमें चालक नयनसिंह निवासी जोधपुर के साथ धर्मेन्द्र पिता सजनसिंह, कैलाश पिता जगन्नाथ निवासी आष्टा, शिल्पी पति जितेन्द्र गौतम निवासी रतलाम, मनोहर पिता ब्रजलाल निवासी राजस्थान और जया पति मोहनलाल माली निवासी सिरोई को गंभीर चोंट लगी थी। सभी को तत्काल उपचार के लिये चरक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पता चला कि घायलों में शामिल जया माली गर्भवती है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किये और चालक नयनसिंह ने पूछताछ की। उसने बताया कि बाइक सवार को बचाने में संतुलन बिगड़ गया था, जिसके चलते बस पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि 3-4 अन्य यात्रियों को भी चोंट आई थी लेकिन उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार 6 लोगों को ज्यादा चोंट लगी है, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment