सिवनी मालवा। एक शादी समारोह में भाजपा नेता कमल रघुवंशी का महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने इलाके में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। यह घटना मंगलवार रात की है, जब रघुवंशी समाज के कार्यक्रम में वे डांस फ्लोर पर एक महिला डांसर के साथ अनुचित व्यवहार करते नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम में कई स्थानीय नागरिक और समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे। कमल रघुवंशी की हरकतों से नाराज होकर कई लोग बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए। उनका कहना है कि इससे समाज की छवि को नुकसान पहुंचा है और यह व्यवहार किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता।
वीडियो वायरल होने के बाद BJP में भी नाराजगी
वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा के भीतर से भी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। नगर पालिका परिषद के भाजपा पार्षद दीपक बाथव ने कहा कि इस तरह की हरकतें पार्टी की साख को ठेस पहुंचा रही हैं। उन्होंने कमल रघुवंशी की भाजपा से तत्काल सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
वहीं, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि पार्टी पहले वीडियो की पुष्टि और जांच करेगी, फिर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
कमल रघुवंशी ने दी सफाई
मामले पर सफाई देते हुए कमल रघुवंशी ने कहा, “जिसके साथ मैं नजर आ रहा हूं, वह हमारे घर की बेटी जैसी है। मेरा मन साफ है और कोई गलत भावना नहीं थी। लोग कुछ भी कह सकते हैं।” लेकिन उनकी यह सफाई लोगों को संतोषजनक नहीं लगी और सोशल मीडिया पर बहस अभी भी जारी है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
कमल रघुवंशी पहले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि फिलहाल भाजपा में उनका कोई पद नहीं है, लेकिन यह वीडियो अब उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है।
