दिन में 42.5 डिग्री रहा तापमान, शाम को तेज हवा से बदला मौसम

उज्जैन। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद बुधवार शाम को एक बार फिर से मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गये, हवा की गति 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की हो गई। शहर में धूल भरी आंधी चलने के बाद अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू के साथ गर्मी से राहत मिली थी।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर प्रदेश के मौसम में बदलवा का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। मंगलवार शाम को एकाएक बदलों के आने और तेज हवा चलने से उज्जैन में कुछ जगह पेड़ गिर गये थे। वैसा ही मौसम बुधवार शाम को बना। दिनभर तेज धूप रही और तापमान 42.5 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन शाम ढलने से पहले ही आसमान में बादलों की जमावट शुरू हो गई। कुछ देर बाद हवा ने रफ्तार पकड़ी और 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलने लगी। पूरे शहर में धूल का गुब्बार दिखाई देने लगा। होर्डिंग्स, बैनर फट गये और दिनभर की गर्मी से पलभर में राहत महसूस होने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू के साथ ठंडी हवा आने लगी थी। स्थानीय जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नमी का वातावरण बना हुआ है। जिसके चलते मौसम में बदलवा आया है। ऐसा मौसम गुरूवार को भी बन सकता है। दिन में बादल नहीं रहे तो तापमान में तेजी आयेगी। अगर बादलों की आवाजाही रही तो तापमान कम हो सकता है। 28-29 अप्रैल की रात सीजन की सबसे गर्म रात रही थी, न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज हुआ था। उसके बाद रात के तापमान में 2 डिग्री की कमी आ गई थी। 29 अप्रैल को अधिकतम भी 43 डिग्री पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता एक-दो दिन में खत्म हो जायेगी, उसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा।
घंटो तक नहीं लौटी बिजली
शाम को चली तेज हवा के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी। जो घंटो तक नहीं लौटी, लेकिन मौसम में आये बदलवा के बाद गर्मी से राहत मिली थी, फिर भी लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा था कि हवा की वजह से कई जगह लाइनों में फाल्ट हो गया था, जिसके संधारण के लिये बिजली कंपनी की टीमे एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पहुंचकर संधारण कार्य करने में लगी हुई थी ग्राम बांदका में रहने वाले मदनलाल पिता नागूलाल मालवीय को 26 अप्रैल की शाम घायल हालत में परिजन उपचार के लिये उज्जैन लेकर पहुंचे थे। 3 दिन चले उपचार के बाद बुधवार सुबह नागूलाल की मौत हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि खेत से घर लौटते समय बाइक चालक ने टक्कर मारी थी। पुलिस के अनुसार दुर्घटनास्थल पानबिहार चौकी क्षेत्र का है। मर्ग डायरी जांच के लिये भेजी जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment