4.68 करोड़ की लागत के 06 वाहनों का आज किया जाएगा लोकार्पण*

उज्जैन: 4.68 की लागत के 06 नवीन वाहन नगर निगम के संसाधनों में शामिल हुए हैं जिनका लोकार्पण बुधवार दिनांक 28.05.2025 को प्रातः 10ः00 बजे स्थान टावर चौराहा पर किया जाएगा।
उक्त वाहनों के अंतर्गत एक सीवर सेक्शन कम जेटिंग मशीन जो कि निगम मद से खरीदी गई है जिसकी क्षमता 8500 लीटर है जिसका कार्य सेप्टिक टैंक एवं नालियों के पानी को पंप करना होगा, 02 बैक हो लोडर विथ रॉक ब्रेकर जोकि एनएसकेपडीसी के तहत खरीदे गए हैं इसी के साथ तीन मैकेनिक रोड स्वीपिंग मशीन 5 क्यूबिक मीटर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम एवं स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत खरीदी गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment