उज्जैन। जीरो पाइंट ब्रिज सब्जी मंडी क्षेत्र में रहने वाला महेश पिता मोतीलाल रायकवार 52 साल घर के समीप ही इलेक्टिक सामान की दुकान संचालित करता है। शनिवार रात 11.30 बजे दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था, रास्ते में 4 युवक शराब पी रहे थे, उन्होने महेश रायकवार को रोका और गाली-गलौच करने लगे। 2 युवको ने थप्पड़ मुक्के मारे। महेश ने विरोध किया तो 2 युवको ने चाकू निकाल कर वार कर दिये और भाग निकले। माधवनगर थाना पुलिस को को जानकारी मिली तो घटनास्थल पहुंची। लोगों की मदद से घायल को चरक अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किये और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हमला करने वाले युवकों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।
नानाखेड़ा बस स्टेंड पर बस क्रमांक एमपी 41 पी 1523 के चालक ने तेजगति और लापरवाही पूर्वक चलाकर बाइक पर सवार रंजीत पिता विजय डागोर 45 साल और विजय पिता संतु डागोर 50 साल निवासी नीमनवासा पंवासा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनो गंभीर घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर घायल विजय डागोर के पुत्र शिवा की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। दुर्घटना का दूसरा मामला मॉडल स्कूल के सामने सांवेर रोड पर हुआ। सुनील पिता नारायणसिंह मांझी निवासी न्यू अशोकनगर की रिक्शा को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। घटनाक्रम में सुनील घायल हो गया और रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। नीलगंगा पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू की है।
00000000000
4 अज्ञात लड़को ने दुकानदार को मारा चाकू, बस चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
