2158 एकड़ में देश का एकलौता पीएम मित्रा पार्क मप्र में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे शिलान्यास, युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां जारी

अब तक 91 कम्पनियों को 1300 एकड़ भूमि हुई आवंटित

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क में देश की अग्रणी 114 टेक्सटाइल कम्पनियों से 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावों में से 91 कम्पनियों और इकाइकों के आवेदन स्वीकृत किये जाकर 1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित किये जाने की अनुशंसा की जा चुकी है। 17 सितम्बर की तैयारियों के लिए जिला और पुलिस प्रशासन सहित भोपाल के उच्च अधिकारियों की निगरानी में कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी ले रहें है।

प्रधानमंत्री स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का करेंगे शुभारंभ- प्रधानमंत्री मोदी 17 सितम्बर को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ ‘सुमन सखी’ चैटबॉट को लांच करेंगे। जनजातीय स्व-सहायता समूहों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद और यूपीआई से भुगतान, सेवा पर्व एवं आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत महिला लाभार्थियों को पौधों का वितरण, एक करोड़ सिकल सेल कार्ड के वितरण सहित स्वदेशी पखवाड़े का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली बहनें, स्व-सहायता समूह के स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन योजना के हितग्राही सहित टेक्सटाइल एवं गारमेंट क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी एवं हितग्राही उपस्थित रहेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment