April 26, 2024

देवास। लोन दिलवाने का लालच देकर एक युवक ने करीब 100 से अधिक महिलाओं से 50 लाख रुपए की राशि हड़प ली। पीड़ित महिलाएं मंगलवार दोपहर को पहले कलेक्टर कार्यालय आई थी। जहां कुछ महिलाओं नेइस संबंध में शिकायत की थी। वहीं कुछ देर के बाद सभी महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची जहां उन्होनें लोन दिलाने वाले आरोपित के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रुपए हड़पने वाले युवक की शिकायत करने पहुंची पीड़ित महिलाओं ने बताया कि देवास के रहने वाले साहिल खान ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में करीब 100 से 150 महिलाओं को पहले समूह लोन के नाम पर लालच दिया और उनसे अलग-अलग एक से डेढ़ लाख रुपए तक की राशि वसूल कर ली और जब देने की बात सामने आई तो उसने पीड़ित महिलाओं का फोन उठाना ही बंद कर दिया। उन्होनें बताया कि महिलाओं से 5-5 हजार रूपए लेने के बाद लोन देने की बात साहिल खान ने की थी। लेकिन अब जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। इस बात को लेकर सभी महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला को इस बात की शिकायत की है।