April 27, 2024

उज्जैन। वीआईपी ड्यूटी में यातायात व्यवस्था संभाल रहे आरक्षक के साथ बाइक सवार ने धक्का-मुक्की कर दी। बाइक सवार को पकडऩे का प्रयास किया तो उसने झूमाझटकी कर भागने का प्रयास किया। ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक चालक को हिरासत में लिया। जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल धार्मिक यात्रा पर आई थी। दोपहर बाद वह कालभैरव मंदिर दर्शन के लिये आने वाली थी। वीआईपी प्रोटोकाल के चलते पीपलीनाका पर आरक्षक भारतसिंह पंवार की ड्युटी लगाई थी। राज्यपाल का कारकेट आने से पहले आरक्षक ने यातायात को रोका। उसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक बीच में आ गया। उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने आरक्षक के साथ गाली-गलौच कर धक्का देकर भागने का प्रयास किया। आरक्षक ने उसे पकड़ा तो झूमाझटकी करने लगा। वीआईपी के आगमन से पहले आरक्षक और युवक के बीच विवाद होता देख वहां तैनात दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। राज्यपाल का कारकेट गुजरने के बाद आरक्षक ने मामले बाइक सवार नयन कछावय निवासी उर्दूपुरा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई है।