April 26, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। शिवाजी मार्केट में संचालित होने वाली दुकानों को अब पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में बनाए गए नए मार्केट में जगह दी जाएगी। इसके लिए आने वाले दिनों में नामांतरण और तमाम कागजी कार्रवाई पूरी करते ही ड्रा खोले जाएंगे। दुकानदारों की बैठक बुलाकर उनसे निगम के अफसर चर्चा भी करेंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम द्वारा पुरानी मंडी क्षेत्र में दो मार्केट बनाए गए थे। इनमें एक मार्केट ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी के पुराने भवन को तोडक़र नया बनाया गया है, जहां कई मंडी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई थीं। वहां सब्जी मंडी संचालित हो रही है। थोड़ी ही दूर पर दत्त मंदिर के समीप निगम द्वारा एक और नया मार्केट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें 124 दुकानें बनाई गई हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक मार्केट में दुकानों का काम लगभग पूरा हो चुका है और कुछ थोड़ा कार्य आने वाले एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। वहां शिवाजी मार्केट की दुकानों को हटाने के दौरान प्रभावित होने वाले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके लिए उन्हें पहले ही सूचना भेजकर जानकारी दे दी गई थी। इधर, नए मार्केट में दुकानें आवंटित करने के पहली की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। जिन दुकानदारों के नामांतरण नहीं हैं, उनके नामांतरण कराए जा रहे हैं। इसके बाद वहां के सभी दुकानदारों की निगम के आला अधिकारियों द्वारा बैठक बुलाकर उनकी शिफ्टिंग को लेकर चर्चा की जाएगी।