ब्रह्मास्त्र इंदौर
सीबीआई ने 183 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में इंदौर की मेसर्स तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं कंपनी के प्रबंधक महेश कुम्भानी और गौरव धाकड़ सहित एक अन्य को गिरफ्तार भी किया है। तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड कंपनी पर आरोप है कि उसने मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड (एमपीजेएनएल) को जाली बैंक गारंटी प्रस्तुत की। इसी के बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट के बाद कोर्ट के आदेश पर ये केस दर्ज किया है। इस कंपनी को लेकर अब तक तीन केस दर्ज किए जा चुके हैं।
