17 साल के बालक की जहर खाने के बाद मौत,हाथभट्टी पर बनी शराब ठिकाने लगाने निकला था युवक

उज्जैन। 17 साल के बालक ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे नागदा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी हालत गंभीर हो गई। उपचार के लिये उज्जैन लाया गया और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन बुधवार सुबह बालक की मौत हो गई।
महिदपुररोड थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर में रहने वाले राहुल पिता यतीन्द्र राव नवधाने 17 साल को मंगलवार शाम उज्जैन लाया गया। फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। माधवनगर थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया और शव पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाया गया। इस दौरान सामने आया कि उसे पहले नागदा ले जाया गया था। राहुल दोपहर में क्रिकेट खेलने जा रहा था, तापमान अधिक होने पर परिजनों ने उसे मना कर दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा कीटनाशक जहर खा लिया था। माधवनगर पुलिस के अनुसार मामला महिदपुररोड थाना क्षेत्र का होने पर मर्ग डायरी भेजी जायेगी।
धार्मिक नगरी में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हाथभट्टी पर बनी शराब का कारोबार सामने आने लगा है। बुधवार को एक युवक को प्लास्टिक की केन में भरी 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। वह शराब ठिकाने लगाने के लिये निकला था।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि झालरिया फंटा पर एक युवक हाथभट्टी पर बनी शराब ठिकाने लगाने के लिये खड़ा हुआ है। वह कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल एसआई हेमंत कटारे, एएसआई अंतरसिंह मंडलोई, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे और आरक्षक बनेसिंह को रवाना किया गया। एक युवक प्लास्टिक की केन लेकर खड़ा दिखाई दिया। जिसे पकड़ा गया और केन खोलकर देखी गई तो उसमें भट्टी पर बनी शराब होना पाई गई। थाने लाकर युवक से पूछताछ करने पर उसका नाम सचिन पिता राजेन्द्र सोलंकी, जाति भील 21 साल निवासी ग्राम मौलाना होना सामने आया। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 49-ए का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। हाथभट्टी पर बनने वाली शराब के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment