दैनिक अवंतिका उज्जैन।
11 जुलाई से श्रावण मास लग रहा है। भगवान महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई सोमवार को निकलेगी। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास के साथ महाकाल की निकलने वाली सवारियों की तैयारियां शुरू कर दी है।
श्रावण-भादो मास में इस बार लाखों श्रद्धालु उज्जैन में उमड़ेंगे। वहीं भगवान महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। 14 जुलाई को पहले सोमवार से सवारी निकलना शुरू होगी। अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को आएगी। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्रावण मास में चार और भादो मास में 2 सवारियां निकलेगी। इसको ध्यान में रखते ही मंदिर प्रबंध समिति हर बार की तरह तैयारियां कर रही है। शीघ्र ही समिति की बैठक भी रखी जाएगी जिसमें व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
जाने श्रावण और भादो मास में कब कब आएगी सवारी
पहली सवारी 14 जुलाई को निकलने के बाद दूसरी सवारी 21 जुलाई को फिर तीसरी सवारी 28 जुलाई और श्रावण मास की चौथी व अंतिम सवारी 4 अगस्त को आएगी। इसके बाद भादो मास में दा सवारी है जिसमें पहली सवारी 11 अगस्त को दूसरी व अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को निकलेगी। प्रत्येक सवारी सोमवार को शाम 4 बजे मंदिर में पूजन के बाद शुरू होगी।
