होमगार्ड सैनिकों ने क्षिप्रा नदी में कूदकर बचाई 3 जान

उज्जैन। देशभर से आस्था का नहान करने क्षिप्रा नदी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये घाटों पर होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों की तैनाती कई है। जवानों द्वारा मुस्तैद रहकर क्षिप्रा में डूबते श्रद्धालुओं की जान बचाने का काम किया जा रहा है। बुधवार सुबह 9.30 बजे होमगार्ड जवानों ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सैनिक ईश्वर चौधरी ने बताया कि आरती द्वार के सामने तीन महिलाओं को डूबता देख सैनिक आशीष चौहान ने तत्कान नदी में छलांग लगा दी। महिलाओं को बचाने के लिये ड्युटी पर तैनात सैनिक सन्नी परमार, सुरेश सोलंकी भी पहुंच गये। सभी की मदद से तीनों महिलाओं को सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल लिया गया। सैनिक ईश्वर ने बातया कि तीनों महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है। 16 सदस्यों का दल धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है। सुबह नहान के लिये सभी घाट पर पहुंचे थे। महिलाओं ने बताया कि वह पानी में डूबकी लगाने उतारी थी, उसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई, तीनों ने एक-दूसरे का बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तैराना याद नहीं होने पर गहराई में चली गई थी। महिलाओं के परिजनों ने तीनों की जान बचने पर होमगार्ड सैनिकों का आभार माना

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment