होटल वाले पुलिस को नहीं दे रहे थे यात्रियों की सूचना

उज्जैन। शहर में संचालित होने वाली होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाऊस में बाहर से आकर ठहरने वाले यात्रियों की सूचना प्रतिदिन संबंधित थाना पुलिस को दिये जाने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किये गये है। बुधवार को पुलिस ने अपने क्षेत्रों की होटलों में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खाराकुआ थाना क्षेत्र के एटलस चौराहा पर संचालित होने वाली होटल हिलटन टॉवर में ठहरे यात्रियों की सूचना पुलिस को नहीं दी जाना सामने आया। पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने पर संचालक गुजरेज पिता साबीर खान के खिलाफ धारा 223 का प्रकरण दर्ज किया। एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि चैकिंग के दौरान छत्री चौक पर संचालित हो रही होटल निरंकार में भी जांच की गई थी, यहां भी यात्रियों को रूम दिये गये थे, जिसकी सूचना पुलिस तक नहीं पहुंची थी। मामले में होटल संचालक सालगराम पिता विष्णुराम डोडिया निवासी गंगानगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चैकिंग अभियान में महाकाल थाना पुलिस ने 40 से अधिक होटलों की जांच की। इस दौरान बिना दस्तावेजों और पुलिस को सूचना दिये बिना यात्रियों को रूम नहीं दिये जाने की हिदायत दी गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment