हिरासत में प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपी

उज्जैन। पुरानी रंजिश में मंगलवार-बुधवार रात 2 युवको पर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने 16 घंटो की तलाश के बाद हिरासत में ले लिया। तीनों आरोपियों से चाकू और बाइक बरामद की गई है। गुरूवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
दुर्गा कालोनी में रहने वाला अमर पिता राजेश योगी रात 1.15 बजे दोस्त चंदन सोलंकी के साथ रेलवे स्टेशन के सामने पान की दुकान पर सिगरेट लेने आया था। उसी दौरान बजाज पल्सर बाइक से जयदीप उर्फ जेडी, रिंकू उर्फ यशं पंवार और चिराग सोनगरा पहुंचे। रिंकू की पुरानी रंजीश चंदन से चली आ रही थी। उनके बीच गाली-गालौच शुरू हो गई। चंदन और अमर ने विरोध किया तो जयदीप ने चाकू से चंदन पर हमला कर दिया। अमर बीच-बचाव करने आया तो उसे भी चाकू मार दिये। दोनों गंभीर घायल हो गये। चाकूबाजी की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। पुलिस ने घायलों के अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किये। जिसमें पुरानी रंजीश में हमला होना सामने आया। एसआई पुरूषोत्तम गौतम ने बताया कि रात में ही हमलावरों के नाम सामने आने पर तलाश शुरू कर दी गई थी। 16 घंटे की तलाश के बाद बुधवार शाम यश उर्फ रिंकू पिता मणी पंवार 24 साल, और चिराग पिता नंदकिशोर सोनगरा 21 वर्ष निवासी कुशलपुरा बहादूरगंज को हिरासत में ले लिया गया। जयदीप उर्फ जेड़ी पिता दिलीप पंवार नागदा के बिरलाग्राम भाग गया था, पुलिस की टीम ने उसे दबिश देकर बिरलाग्राम से हिरासत में लिया। तीनों की निशानदेही पर धारदार चाकू और बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि एक माह पहले बाइक टकराने की बात पर चंदन से विवाद हुआ था, उसी बात पर रंजीश चली आ रही थी। एसआई गौतम के अनुसार तीनों बदमाशो को गिरफ्तार करने में एएसआई रामेश्वर धानक, आरक्षक विनोद कुमार, अरविंद पाटीदार, विशाल मालवीय, सतीश तोमर के साथ सायबर सेल एसआई प्रतिक यादव का सहयोग रहा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment