हिरासत में आये कंजरों ने कबूली वाहन चोरी की वारदातें

उज्जैन। जहरीली शराब के साथ बाइक पर सवार 2 कंजर समुदाय के युवको को माकडोन पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार रात पकड़ा था। उनके पास मिली बाइक चोरी की होना सामने आई थी। दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में चोरी के 2 वाहन ओर बरामद हो गये।
माकडोन थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि चकिया फंटा ग्राम डेचली-कपेली मार्ग से 74 हजार की बाइक पर सवार 2 युवको को 10 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में दोनों के नाम बब्बन पिता मुकेश सिसौदिया जाति कंजर 22 साल और  गोपाल पिता रुपसिह हाड़ा जाति कंजर 21 साल निवासी ग्राम डेरा पिपलरावा देवास सामने आये थे। उनसे बाइक संबंधित दस्तावेज मांगे गये। दोनों उपलब्ध नहीं करा पाये। बाइक चोरी की आशंका के चलते कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइक देवास से चोरी करना कबूल कर लिया, जिसके चलते अन्य वाहन चोरी के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होने एक बाइक सालभर पहले माधवनगर थाना क्षेत्र और एक बाइक चार दिन पहले ग्राम डेलची से चोरी करना भी कबूल कर लिया। दोनों की निशानदेही पर 2 दोनों बाइक भी बरामद कर ली गई। चोरी की 3 बाइक की कीमत 2.70 लाख रूपये होना सामने आई है। फिलहाल पूछताछ जारी है। सोमवार दोपहर को कोर्ट में दोबारा पेश किया जायेगा। थाना प्रभारी के अनुसार वाहन चोरी का खुलासा करने में प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक अर्चित शर्मा, राजेन्द्रसिंह, भारतसिंह, सैनिक रमजान, बहादूर और मांगीलाल का सहयोग रहा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment