ब्यावरा। आगामी 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन के लिए सकल हिन्दू समाज द्वारा श्री अंजनीलाल धाम पर ध्वज स्थापना एव भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर भागवताचार्य पंडित सतीश नागर ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठित समाज ही शक्तिशाली समाज बन सकता है हिन्दू समाज भारत की आत्मा है। जातिगत भेद भाव मिटाकर राष्ट्र एव सनातन धर्म के लिए हिन्दू समाज को एक होकर आगे आना होगा। 11 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या हिन्दू समाज हिन्दू सम्मेलन में भाग लेगा। इस अवसर पर कथा प्रवक्ता सतीश नागर, भागवताचार्य अजय तिवारी, द्वय के पावन सानिध्य एव श्रीअंजनीलाल मंदिर पर सकल हिन्दू समाज की उपस्थिति में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
हिन्दू सम्मेलन हेतु सकल हिन्दू समाज द्वारा ध्वज स्थापना एव भूमि पूजन किया
