सुसनेर। स्थानीय श्री दर्शन सागर दिगंबर जैन ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल सुसनेर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हुआ। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 29 दिसंबर 2025 सोमवार को विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को छोटे भैया/बहनों द्वारा दोपहर के समय फैंसी ड्रेस, एकल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें सभी नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी फैंसी ड्रेस पहनकर आए। एवं प्रात: कालीन शिफ्ट में कक्षा 6 से 12 तक के भैया /बहनों द्वारा स्वशासन का कार्य किया। आज बुधवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आनंद मेला का आयोजन होगा। जिसमें विद्यालय के सभी भैया /बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन जिसमें फ्रूट चार्ट, बैक समोसा, पाव भाजी, पोहा, कचोरी, समोसा, चाय, पान, पानी पुरी, बनाना शेक, गाजर का हलवा, सेल्फी स्टिक, डमी मोबाइल, सैंडविच, स्वीट कॉर्न,इटली सांभर, गुड्डी के बाल, पॉपकॉर्न, मंत्रीजी की चाय की दुकान, पेस्टी, मैगी मसाला आदि कई प्रकार के व्यंजन की स्टाल विद्यालय के भैया/बहनों द्वारा लगाई जाएगी। इस बाल मेले में सभी नगरवासियों को सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह प्राचार्य दिनेश जैन द्वारा किया गया है।
हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
