उज्जैन।हरिफाटक ब्रिज इन दिनों अघोषित वाहन स्टैंड बना हुआ है पुल पर चौपाइयां वाहन खड़े कर उनमें सवारी भरी जा रही है इस कारण पूरे दिन हरि फाटक ब्रिज पर जगह घेरे चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है। हरिफाटक ब्रिज पर पिछले कई दिनों से चौपाइयां वाहन खड़े कर सवारी भरी जा रही है। इस वजह से यहां का आवागमन बाधित हो रहा है और यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।जबकि नजदीक ही यातायात पुलिस चौकी है और हमेशा चौकी पर यातायात के जवान तैनात रहते हैं। लेकिन उसके बाद भी यहां की व्यवस्था नहीं सुधार पा रही है हरि फाटक ब्रिज पर वाहनों का अधिक दबाव होने की वजह से हमेशा यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है कई बार तो हरी फाटक पुल पर यह स्थिति रहती है कि पुल की सभी भुजा पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और कई देर तक जाम लगा रहता है।
पूरे दिन लगा रहता है वाहनों का मजमा
लेकिन पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा है कि ट्रेवल्स संचालकों की गाड़ियां हरि फाटक ब्रिज पर खड़ी रहती है। कार, मिनी बस, टेंपो ट्रैक्स खड़ी कर उनमें यही से ओंकारेश्वर सहित अन्य देव दर्शन के लिए सवारी भरी जा रही हैं।ऐसे में ब्रिज पर पूरे दिन इन वाहनों का मजमा लगा रहता है। इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ रहती है। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था की वजह से लोग परेशान हैं प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई प्लान बनाए। लेकिन अभी तक यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है। वहीं वाहन चालकों की मनमानी की वजह से कई जगह जाम जैसी स्थिति निर्मित हो रही है।
