बेंगलुरु। कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने संकेत दिए कि वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने बेंगलुरु में इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा- मैं इस पद पर हमेशा नहीं रह सकता। शिवकुमार ने कहा- साढ़े पांच साल हो चुके हैं और मार्च में छह साल हो जाएंगे। अब दूसरे नेताओं को भी अवसर मिलना चाहिए। हालांकि, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- मैं लीडरशिप में रहूंगा। चिंता मत करिए, मैं फ्रंटलाइन में रहूगा। मैं रहूं या न रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता। मेरी कोशिश है कि अपने कार्यकाल में पार्टी के 100 आॅफिस बनवाऊं।
हमेशा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं रह सकता, फ्रंटलाइन लीडरशिप में रहूंगा
