उज्जैन। वीडी क्लॉथ मार्केट में 15 दिन पहले उधार कंबल और बेडशीट नहीं देने पर व्यापारी विमलचंद्र पिता बिरदीचंद्र जैन 72 साल पर 2 लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। व्यापारी को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने घायल व्यापारी के पुत्र संदीप जैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उस दौरान सामने आया था कि हमला करने वालों में मनीष पुरोहित और उसका साथी शामिल था। मनीष पूर्व में बहादूरगंज का रहने वाला था, जो वर्तमान में देपालपुर में निवास कर रहा है। वह पहले भी कई बार व्यापारी की दुकान से खरीददारी कर चुका था। पुलिस ने उसकी तलाश में देपालपुर और इंदौर के ठिकानों पर दबिश भी मारी, लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। मनीष के गिरफ्त में आने पर ही उसके साथ हमले में शामिल आरोपी का पता लगा पायेगा।
हमलावरों का 15 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
