श्रीनगर। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए आॅपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि संघर्ष की शुरूआत पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या से हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने केवल पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसकी शुरूआत पहलगाम से हुई, जहां हमारे 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। पाकिस्तान ने कुछ इलाकों में बमबारी की और इसमें हमारे नागरिकों को निशाना बनाया गया। उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने इसे शुरू किया, हमने नहीं। हम शांति से रह रहे थे, हमने इसे शुरू नहीं किया।
हममें से कोई युद्ध नहीं चाहता, लेकिन शुरूआत पाकिस्तान ने की है..!
