उज्जैन। महाकाल मंदिर स्मार्ट पार्किंग में शुक्रवार-शनिवार रात 3.30 बजे श्रीराम पैलेस कतिया बाखल में रहने वाला बदमाश हर्षद उर्फ बल्लू पिता राजेन्द्र मोगरकर खुली तलवार लेकर घूम रहा था। तड़के दर्शन के लिये मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु बदमाश के हाथ में तलवार देख भयभीत होने लगे। मामले की सूचना महाकाल थाना प्रधान आरक्षक वैभवसिंह औश्र मुनेन्द्रसिंह आरक्षक बृजेश बागडिया के साथ स्मार्ट पार्किंग पहुंचे। जहां घेराबंदी कर बदमाश को हिरासत में लिया और तलवार जप्त की। बदमाश के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड दर्ज है।
घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बम्बोरी में शनिवार को एक युवक की लाश खेत में पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान माखन पिता कमलसिंह राजपूत 25 वर्ष के रूप में हुई। परिजन जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये उज्जैन लेकर आई। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टता माखन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजन गमगीन थे, जिसके चलते बयान दर्ज नहीं हो पाये है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के बाद ही घटना का कारण सामने आ पायेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
