स्कूल में 9 साल की छात्रा को पड़ा दिल का दौरा, खेलते-खेलते हो गई मौत

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के दातारामगढ़ कस्बे से एक दुखद घटना सामने आई है। आदर्श स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा प्राची शर्मा की अचानक स्कूल में तबीयत बिगड़ गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) को मौत का कारण माना जा रहा है। यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब बच्ची स्कूल में सामान्य दिन की तरह मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची खेलते-खेलते अचानक जमीन पर गिर गई। शिक्षक और स्टाफ तुरंत हरकत में आए और बच्ची को नजदीकी दातारामगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया। समय रहते रेफर किया गया, लेकिन नहीं बच सकी जान।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment