नई दिल्ली। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तारी को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में नई बहस छिड़ गई है। जलवायु कार्यकर्ता की पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने सुप्रीम कोर्ट में दायर संशोधित याचिका में कहा कि उनके पति की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक और संवैधानिक असहमति को कुचलने की सुनियोजित कोशिश है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर के लिए तय की है। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ ने याचिकाकर्ता आंग्मो की संशोधित याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया है।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 24 नवंबर को
