सीवरेज लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के दौरान नालियां तोड़ी   नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैला  कनीपुरा रोड पर स्थित कस्तूरबा कॉलोनी के लोगों का बदबू से हुआ बुरा हाल   समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ    निकासी नहीं, रहवासी परेशान

उज्जैन। कनीपुरा रोड पर मल्टी के पास स्थित कस्तूरबा कॉलोनी में की तरह पिछले दिनों सिवरेज लाइन बिछाने के लिए टाटा कंपनी द्वारा सड़क की खुदाई की गई थी लेकिन खुदाई के दौरान क्षेत्र की नालियों को डैमेज कर दिया। इस वजह से क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की कई नालियां खुदाई के दौरान डैमेज हो गई है तथा नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। इस कारण लोगों का बदबू से बुरा हाल है और यहां फैल रही गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैल रही है। तथा ऐसे में ही लोगों को अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सुबह सफाई के लिए आने वाले सफाई कर्मियों को जब यहां सड़क पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए कहा गया तो उनका कहना था कि यह हमारा काम नहीं है हमारा काम नालियों की सफाई करने का है।
त्योहार के दौरान सड़कों पर गंदगी पसरी हुई है लेकिन यहां की सफाई नहीं की गई। घर के बाहर नालियों का पानी व गंदगी पड़ी होने की वजह से लोगों का बदबू से बुरा हाल है। तथा मच्छर पनप रहे हैं और ऐसे ही माहौल में क्षेत्रवासी अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। कई बार क्षेत्रिय पार्षद को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment