इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर दर्ज है एफआईआर, रिश्वत लेकर दिलाई कॉलेजों को मान्यता
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया को इंदौर में ही देखा गया है। रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के मामले में सीबीआई ने उन पर केस दर्ज किया है। उनकी तलाश में सीबीआई जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उन्होंने एलआईजी स्थित शनि मंदिर में विशेष पूजा करवाई है। शनि की महादशा से मुक्ति के लिए करीब तीन घंटे तक पूजा चली। इस दौरान भदौरिया के साथ उनके दो गार्ड, गन मैन और ड्राइवर भी मंदिर में मौजूद रहें। यही नहीं इस घटनाक्रम का एक शख्स ने वीडियो भी बनाया है।
बता दें, इंदौर के खुदैड़ स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया समेत 35 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने उनके इंडेक्स मेडिकल कॉलेज मे छापा मारा था। इसमें कॉलेज की परमिशन सहित अन्य दस्तावेज, डाटा, रिकॉर्ड जब्त किया था। इसके बाद से सीबीआई उनकी तलाश कर रही है। शनिवार सुबह 9 बजे भदौरिया एलआईजी चौराहे पर उदयवीर हनुमंत शक्ति पीठ धाम मंदिर परिसर पहुंचे। उनके नजदीकी लोगों के मुताबिक उन्होंने मंदिर के पुजारी से मुलाकात कर बताया कि शनि की महादशा चल रही है। शनि की शांति के लिए उपाय बताइए। इसके बाद पुजारी ने मंदिर परिसर में ही बने शनि मंदिर पर हवन पूजन करवाया।
करीब तीन घंटे तक पूजा चलती रही। पूजन के बाद वे कार से देवनगर मार्ग होते हुए एबी रोड स्थित अपने अमलतास होटल पहुंचे थे। कुछ लोगों ने बताया कि पूजा के दौरान गनमैन और सिक्योरिटी गार्ड आने-जाने वालों की निगरानी कर रहे थे। मंदिर सेवादारों का कहना है कि यहां रोज लोग दर्शन करने को आते हैं। ऐसे में कौन आया, कौन गया या किसने पूजा कराई इतना ध्यान नहीं रखा जाता।
