सीजेआई बनने के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने 17 केस सुने

नई दिल्ली। भारत के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को कार्यभार संभालते ही सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने मामलों की अर्जेंट लिस्टिंग के लिए ओरल (मौखिक) मेंशनिंग बंद की है। पहले दिन जस्टिस सूर्यकांत ने लगभग 2 घंटे की कार्यवाही में 17 मामलों की सुनवाई की। सीजेआई सूर्यकांत से पहले पूर्व सीजेआई संजीव खन्ना ने भी मौखिक मेंशनिंग की प्रथा बंद की थी। पूर्व सीजेआई बी.आर. गवई ने इसे दोबारा शुरू किया था। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा- अब केवल लिखित मेंशनिंग स्लिप ही मान्य होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment