सीए ने राजनीतिक पार्टी को 2 करोड़ का चंदा दिलाया

4 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी करवाई, इंदौर में कमीशन के बदले काम किया

ब्रह्मास्त्र इंदौर

आयकर विभाग की टीम ने सोमवार-मंगलवार को देशभर में कार्रवाई की। इंदौर में यह कार्रवाई सीए शुभम लड्ढा और एक कर सलाहकार प्रकाश जैन के घर और आॅफिस पर की गई। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान पता चला है कि सीए और कर सलाहकारों ने रिपब्लिकन बहुजन समाज पार्टी को डेढ़ से दो करोड़ का चंदा दिलवाया है।

मप्र निर्वाचन आयोग के अनुसार मप्र में 106 राजनीति दल सक्रिय हैं। इनमें 5 राष्ट्रीय पार्टी हैं। छह राज्यस्तरीय दल हैं। वहीं, पंजीकृत लेकिन गैर मान्यता प्राप्त दलों की संख्या 95 है। इसमें इंदौर में रिपब्लिकन बहुजन पार्टी का नाम सामने आया है, जिसे सीए शुभम लड्ढा ने तकरीबन 70 लोगों से चंदा दिलवाया है। ये चंदा 1 से 5 लाख रुपए के बीच है।
हालांकि, शुभम ने दो-तीन साल पहले ही काम शुरू किया है। बताया जा रहा है कि इसका बड़ा खिलाड़ी प्रकाश जैन है, जिसका आॅफिस 60 फीट रोड छोटा बांगड़दा पर है। वह काफी लम्बे समय से काम कर रहा है।

सूत्रों की मानें तो यहां भी शुरूआती दौर में संदिग्ध दान के 50 से अधिक मामले मिले हैं। कार्रवाई के दौरान आम भारतीय पार्टी, स्वर्णिम भारत, भारतीय क्रांति संघ, राष्ट्र वाहिनी पार्टी, इंपीरियल पार्टी आॅफ इंडिया, एकता निर्माण नेशनल पार्टी और मालवा कांग्रेस का नाम सामने आया है।

आयकर ने इन लोगों के यहां की कार्रवाई
ल्ल इंदौर के सीए शुभम लड्ढा के यहां जांच हुई।
ल्ल शुभम लड्ढा के सहयोगी निखिल मंत्री और अन्य से भी पूछताछ हुई।
ल्ल इंदौर के एरोड्रम एरिया में रहने वाले कर सलाहकार प्रकाश जैन के यहां भी टीम पहुंची।
ल्ल रतलाम में कर सलाहकार सुरेश गुप्ता के भी यहां जांच हुई।
ल्ल उज्जैन में एजेंट सत्येंद्र टूटेजा और संजय चौधरी के यहां भी कार्रवाई हुई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment