सिर्फ चर्चाओं में सिमटकर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी की शुद्धि का मुद्दा

-न गंदे नाले मिलने से रूक रहे है और न अफसर सीएम के निर्देशों का पालन कर रहे
-सांसद फिरोजिया भी भूल गए  अपना वादा…..!

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा अपने शुद्धिकरण की राह तक रही है। हालांकि सीएम डॉक्टर मोहन यादव से लेकर सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य प्रमुख बीजेपी नेताओं ने कई बार शिप्रा  शुद्धिकरण के दावे किए है लेकिन ये दावे सिर्फ चर्चाओं में सिमटकर ही रह गए है।

हालांकि सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने अफसरों को यह निर्देश दे रखे है कि शिप्रा में गंदे नालों का पानी न मिलने पाये, लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार अफसर सीएम के निर्देशों का पालन करने से गुरेज कर रहे है। इधर  सांसद अनिल फिरोजिया भी अपना वादा भूल गए है। बता दें कि उन्होंने यह वादा किया था कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता शिप्रा शुद्धिकरण की है।

 नालों का गंदा पानी  शिप्रा नदी में मिलता है
इंदौर के सीवेज युक्त नालों का गंदा पानी उज्जैन आकर कान्ह नदी के रूप में शिप्रा नदी में मिलता है। इससे शिप्रा का स्वच्छ जल भी प्रदूषित होता है। ये मिलन रोकने को न पूर्ववर्ती सरकारों ने कदम उठाया ना मौजूदा मोहन यादव  सरकार उठा रही।  2016 में शिप्रा के नहान क्षेत्र (त्रिवेणी से कालियादेह महल) में ये प्रदूषित पानी मिलने से रोकने को 99 करोड़ रुपये खर्च कर पाइपलाइन आधारित कान्ह डायवर्शन योजना जरूर क्रियान्वित कराई थी, मगर वो सफल नहीं हो पाई।
नेताओं ने कई बार कही शुद्धिकरण के लिए बातें

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने विधायकी कार्यकाल में भी शिप्रा शुद्धिकरण के लिए बात कई बार कही थी वहीं यही बात सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल और पूर्व मंत्री   पारस जैन ने भी कई बार कही।

सीएम ने अफसरों को दे रखे हैं निर्देश

सीएम बनने के बाद  डा. मोहन यादव ने शिप्रा के जल को शुद्धि बनाने के लिए वादा किया था और उन्होंने अफसरों को भी योजना बनाने के लिए निर्देश दिए लेकिन बावजूद इसके उनके निर्देश का पालन करने से गुरेज किया जा रहा है। उन्होंने यह कहा था कि कान्ह नदी का गंदा पानी शिप्रा में न मिले, ये सुनिश्चित किया जाए।
सिंहस्थ को लेकर ये तैयारियां

बता दें कि वर्ष 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महापर्व के लिए जो योजना और तैयारियां शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है उसमें शिप्रा शुद्धिकरण भी शामिल है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment