ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से कहा कि इमरजेंसी में फोन लगाते हैं तो अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। खासकर बुजुर्गों, मरीजों और व्यापारिक वर्ग के लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तब मंत्री सिंधिया भी उनसे बोल पड़े कि हां यह सही बात है, मैं भी इससे परेशान हूं।
दरअसल, केंद्र सरकार साइबर धोखाधड़ी एवं डिजिटल फ्रॉड के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत मोबाइल कॉल के शुरू में एक विशेष कॉलर ट्यून प्रसारित की जा रही है। इसका उद्देश्य उपयोगकतार्ओं को ओटीपी, बैंक विवरण अथवा अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की चेतावनी देना है।
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि कॉलर ट्यून बजने के कारण मोबाइल कॉल लगाने में बार-बार विघ्न उत्पन्न हो रहा है। इससे कॉल डायलिंग में देरी, कॉल ड्रॉप और कनेक्टिविटी की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कई बार इमरजेंसी में लोगों से बात नहीं हो पाती।
पूर्व विधायक ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसे अभियान आवश्यक हैं, परंतु मोबाइल कॉल के समय बजने वाली कॉलर ट्यून के स्थान पर अन्य वैकल्पिक माध्यमों जैसे एसएमएस, सोशल मीडिया, टीवी-रेडियो या अन्य प्रचार माध्यमों से इस जागरूकता को आगे बढ़ाया जाए, ताकि जागरूकता और सुविधा दोनों का संतुलन बना रहे।
सिंधिया ने कहा कि आपकी मांग जायज है। अर्जेंट में कॉल लगाने पर काफी कठिनाई होती है। कई उपभोक्ताओं ने भी पहले शिकायत की है। मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा ’ सिंधिया ने आगे कहा कि हम तकनीकी समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
